Breaking

Sunday, September 20, 2020

बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर बता रहे मैनेजमेंट, आयाेग ने भी शुरू की ट्रेनिंग

रायपुर| मरवाही उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस ने बूथ कमेटियों को मजबूत करना शुरू कर दिया है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बूथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर उन्हें बूथ मैनेजमेंट के गुर सिखा रहे हैं। मरकाम अपने सहयोगियों के साथ तीन दिनों तक विधानसभा के सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आगामी चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं।

बताया गया है कि उन्हें अपने बूथ के प्रत्येक मतदाताओं पर फोकस करने और उसे वोट में बदलने के लिए सीख दी जा रही है साथ ही उन्हें इंफ्रास्ट्रक्चर, विकास कार्य, संगठन मजबूती के बाद बूथ प्रबंधन के गुर सिखाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण देने वालों में राजेश तिवारी, विनोद वर्मा,सुरेन्द्र शर्मा, चंद्रशेखर शुक्ला, अटल श्रीवास्तव शामिल हैं।

इधर मरवाही उपचुनाव के लिए रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग एवं अन्य अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरु कर दी है। सीईओ रीना कंगाले ने प्रशिक्षण में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के उपायों के संबंध में बताया गया। इसके अलावा निर्वाचन से संबंधित प्रक्रिया और कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

संयुक्त कलेक्टर यू.एस. अग्रवाल, निगम के एडिशनल कमिश्नर पुलक भट्टाचार्य, संयुक्त सीईओ बिपिन मांझी और के.आर.आर.सिंह ने निर्वाचन प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षित किया। कल दूसरे दिन पोस्टल बैलेट सहित मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, पेड न्यूज, फेक न्यूज, एमसीएमसी आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Management, training the booth workers and telling them, Aayeg also started training


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ckCTLw

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages