Breaking

Monday, September 21, 2020

बागबेड़ा में बेटी को पीटने से मना किया तो दामाद ने ससुर को रॉड से मारा, मौत हुई, आरोपी दामाद गिरफ्तार

बागबेड़ा बजरंग टेकरी में बेटी को पीटने से मना किया ताे ससुर दीना बेहरा काे उसके दामाद रोहित पासवान ने रॉड से रविवार की रात लगभग नौ बजे मारकर किया घायल। वहीं, सोमवार काे जुगसलाई बाटा चौक के पास पुलिस ने ठेला पर दीना बेहरा का शव बरामद किया। सूचना पाकर जुगसलाई पुलिस पहुंची। सभी बिंदू पर छानबीन करने के बाद घटनास्थल बागबेड़ा में होने पर मामले की कार्रवाई बागबेड़ा थाना में हुई। पुलिस ने दामाद रोहित पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल रॉड भी जब्त किया गया है।

मृतक के सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान थे। इस संबंध में मृतक की छोटी बेटी सीता सिंह के बयान पर जीजा रोहित पासवान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना के बाद बेटी सीता सिंह ने पिता को पुलिस काे सूचना देने की बात कही थी, लेकिन पारिवारिक विवाद की वजह से पुलिस को खबर करने के बजाय ठेला लेकर जुगसलाई बाटा चौक गोलछा दुकान के सामने पहुंचे और ठेला लगाकर सो गए, जहां उसकी मौत हो गई। सीता सिंह के मुताबिक, उसके जीजा रोहित पासवान पेशे से चालक हैं। लॉकडाउन में वे काम पर नहीं जा रहे हैं। रविवार की रात शराब पीकर जीजा बड़ी बहन को पीट रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Son-in-law hit father-in-law with a rod, death occurred, accused son-in-law arrested in Bagbheda


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/360a7hV

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages