Breaking

Monday, September 21, 2020

पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर खड़ी पार्षद की कार से निकाल ले गए चक्का

कोतबा पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित गैरेज में खड़ी मारुति स्विफ्ट कार के चक्का को अज्ञात चोरों ने रात में चोरों ने पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कांग्रेस पार्षद सत्यनारायण बंजारा अपने घर से महज 50 मीटर दूर कैलाश गैरेज में रात को अपनी गाड़ी खड़ी कर घर निकल गए। जिसके बाद रात का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने आगे और पीछे के एक-एक चक्के को निकालकर ले गए। पार्षद सुबह जब कार लेने पहुंचे तो उनके गाड़ी के पहिए गायब थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करा दी। उन्होंने बताया कि इन दिनों नगर के सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन विस्तार के लिए सीसी रोड तोड़कर खुदाई की जा रही हैं। जिसके कारण कार को स्थायी जगह पर नहीं लगा पाया। उन्होंने बताया कि यह मुख्य मार्ग पर है और रात दिन लोगो का आवागमन होने के कारण घटना घटित होने का डर नही था। उन्होंने बताया कि वे पिछले 15 दिनों से नियमित कार को वहीं खड़ा कर रहे थे। मामले को लेकर चौकी प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि पार्षद के द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Councilor car parked two hundred meters away from police post


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33N3gFT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages