प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किसानों को अधिक कीमत पर खाद व बीज बेचे जाने और महिलाओं के समूह बनाकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चांदो के किसानों को अलग-अलग कीमत पर खाद बांटा। जब इसका कारण पूछा तो बताया गया कि पुराने स्टॉक की कीमत कम थी और नए स्टॉक की कीमत अधिक है। जबकि अन्य समितियों में खाद की कीमत में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। बार-बार लॉकडाउन होने के कारण किसान अधिकारियों को इस संबंध में सूचना नहीं दे सके। इस कारण यह गड़बड़ी अधिकारियों ने की है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि इस समस्या को देखते हुए खाद व बीज की कीमतों की तत्काल जांच की जाए और संस्था के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जांच नहीं होने पर सभी गांव के किसान हड़ताल करेंगे। इसके साथ ही दूसरे ज्ञापन में बताया कि दरिमा निवासी एक युवक ने जमगवां की 35 महिलाओं को 12 समूह में जोड़कर अलग-अलग बैंकों से 19 लाख से अधिक का लोन निकाल लिए। महिलाओं को 4-4 हजार रुपए का लालच देकर पूरा रुपया हजम कर लिया। इसके बाद से लगातार बैंक के कर्मचारी महिलाओं पर रुपए जमा करने का दबाव बना रहे हैं। प्रदेश सचिव ने कलेक्टर से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर शिवराज सिंह, विकास केसरी, शकुंतला मझवार, नवनीत सिंह, शिवपाल प्रजापति, अक्षय सिंह, शिव कुमारी, आशीष पुष्पाकर, अमित कश्यप, जमानी, डिहोबाई, बुद्धराम, अंबर त्रिपाठी, नितिन मिश्रा, सविता, करीना, रामपति, खेलकुंवर, सुमित्रा, प्यारी, लक्ष्मीबाई, विमला, सुंदरमणि आदि मौजूद रहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33raC1z
No comments:
Post a Comment