
इंदरु केंवट शासकीय कन्या कॉलेज की होम साइंस डिपार्टमेंट की छात्राओं ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए पोषण के लिए पौधे अभियान की शुरुआत की।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जन आंदोलन और जनभागीदारी से कुपोषण को मिटाना है। इसके तहत होम साइंस और एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित और मॉनीटरिंग करने तथा किचन गार्डन और पौष्टिकता को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण करते हुए उसका महत्व बताना है। इस अभियान में ग्रुप लीडर स्वयंसेवक छात्राएं अंजू नेताम, निशा कुरेटी, गीतिका साहू, खेमलता नायक, प्रतिमा ओरिया, दुर्गेश्वरी मरकाम के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फिजिकल डिस्टेंस बनाकर अपने घर, पारा, मुहल्ले के आसपास तथा कॉलेज स्टॉफ द्वारा ऑफिस एवं अपने रेसिडेंशियल कॉलोनी में सब्जी या फल के पौधे लगाए गए। इनसे प्राप्त होने वाले पोषक तत्वों की जानकारी लोगों को दी जा रही है। गृह विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अजय कुमार पटेल ने बताया पोषण शिक्षा द्वारा अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा दिया जा सकता है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर करेंगे काम
राष्ट्रीय विकास के लिए मुख्य बाधक कुपोषण ही है। कोरोना संक्रमण काल में बच्चों की ग्रोथ मॉनीटरिंग प्रभावित हुई है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ मिलकर कुपोषित बच्चों को सूचीबद्ध करने, शारीरिक माप की जांच, पोषण प्रबंध और निगरानी में मदद करेंगे। इसके तहत पोस्टर प्रतियोगिता, सुपोषण तथा स्वस्थ हृदय के भोजन के लिए खाना बनाने की प्रतियोगिता कराई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/352prKs
No comments:
Post a Comment