Breaking

Thursday, October 1, 2020

10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षा के लिए नहीं आई गाइडलाइन, साल बर्बाद होने की नौबत

10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा परीक्षा परिणाम घोषित हुए काफी समय हो चुका है लेकिन अभी तक पूरक परीक्षाएं नहीं हो पाई है। पूरक परीक्षा को लेकर कोई गाइडलाइन या समय सारिणी घोषित नहीं होने से पूरक की पात्रता वाले छात्र असमंजस की स्थिति में हैं।
12वीं के छात्र जिनको पूरक की पात्रता मिली है उनके साथ परेशानी ज्यादा है क्योंकि कॉलेजों में प्रथम वर्ष के एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि समाप्त हो चुकी है। ऐसे में अब वे छात्र कॉलेज में नियमित छात्र के रूप में पढ़ाई के लिए एडमिशन नहीं ले पाएंगे। उनका एक साल बर्बाद हो सकता है।
इस वर्ष 23 जून को कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिले में कक्षा 10वीं में 668 व 12वीं में 1214 पूरक परीक्षार्थी हंै। इनकी न तो पूरक परीक्षा हो पाई और न ही कोई गाइडलाइन या समय सारिणी जारी की गई है। पूरक परीक्षार्थियों का कहना है कब आखिर उनकी परीक्षा होगी यह समझ में नहीं आ रहा है। सामान्यत: 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद एक से डेढ़ माह के अंतराल में परीक्षा हो जाती थी।

छात्रों को सूचना जारी की जाएगी: डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय ने कहा अभी तक शासन से 10वीं,12वीं पूरक परीक्षा को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आई है। शासन से जो गाइडलाइन आएगी उसके अनुसार छात्रों को सूचना जारी की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EUKp3o

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages