Breaking

Sunday, October 4, 2020

जल जीवन मिशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 15 तक कई आयोजन होंगे

जल जीवन मिशन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए जिले में 15 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह सभी कार्यक्रम पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की ओर से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम बीते 3 अक्टूबर को जन जागरूकता रथ को रवाना के साथ शुरू हो गया है। यह रथ आगामी आठ अक्टूबर तक जिले के गांव-गांव जाकर जल जीवन मिशन के बारे में समुदाय को बताएगा। 5 से 6 अक्टूबर तक जिला जल जांच प्रयोगशाला के माध्यम से चिन्हित ग्राम कार्य योजना के लिए जल स्रोतों का जल गुणवत्ता की जांच की जाएगी।

इस गतिविधि के माध्यम से समुदाय को जल गुणवत्ता के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह गतिविधि प्रशिक्षित सहिया के मदद से क्लस्टर स्तर पर किया जाएगा। 7 सितंबर को जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। 8 से 10 अक्टूबर तक समुदाय के जल संरक्षण, रख रखाव व उपयोग पर चर्चा की जाएगी। नौ अक्टूबर को प्रखंडवार जल जीवन मिशन के तहत ग्राम कार्य योजना तैयार करने के लिए बैठक किया जाएगा। 11 से 14 अक्टूबर तक ग्राम कार्य योजना बनाने का पहल किया जाएग। 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर हाथ धुलाई एवं कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देने के साथ कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा। यह जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजमोहन सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वर्ष 2024 तक जिले के हर घर तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाने का लक्ष्य मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34t4rKS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages