Breaking

Tuesday, October 27, 2020

प्रदेश में 2046 नए मरीज, इसमें रायपुर के 177 केस, 20 माैतें भी

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 2046 नए मरीज मिले हैं। रायपुर में कोरोना के 177 नए मामले सामने आए हैं। अन्य शहरों में से बिलासपुर में 73, दुर्ग में 107, राजनांदगांव के 149, कोरबा के 223 और जांजगीर चांपा में 184 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से प्रदेशभर में 20 लोगों की जान गई है, जिसमें एक मौत रायपुर की है।
फिलहाल राज्य के पांच जिलों रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ में 13 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। यह पूरे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 22 हजार में से आधे से अधिक हैं। प्रदेश में अब भी सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी रायपुर में हैं। यहां अस्पतालों में 7 हजार से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। महासमुंद जिले में एक्टिव केस की संख्या प्रदेश में सबसे कम हो गई है। यहां फिलहाल 50 लोग ही उपचाररत हैं। हालांकि कम केस आने के पीछे टेस्ट कम होना भी वजह बताई जा रही है।

जांच का लक्ष्य नए सिरे से
हेल्थ विभाग ने कोरोना जांच में आ रही कमी को लेकर अब नए सिरे से जिलों को टारगेट देने की रणनीति बनाई है। इसमेंं जिला स्तर पर कोरोना जांच में हो रही कमी की व्यापक पड़ताल भी की जाएगी। जुलाई अगस्त सितंबर के महीने में लोग स्वस्फूर्त तरीके से कोरोना जांच करवाने के लिए निर्धारित जांच केंद्र तक जा रहे थे। लेकिन अक्टूबर में इसमें बड़ी गिरावट आई है। बीते छह दिन प्रदेश में 1 लाख 30 हजार 851 लोगो ने कोरोना जांच करवाई है। 25 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में सबसे कम केवल 14,914 कोरोना जांच हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजनांदगांव में शासन से जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गोकुल नगर मुक्तिधाम में कोरोना से मृत शव का अंतिम संस्कार करती निगम की टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kB6Wlp

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages