लायंस क्लब गुमला के तत्वाधान में रक्तदान पखवाड़ा का आयोजन। गुमला ब्लड बैंक के पूर्ण सहयोग से लायंस भवन में किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष ला. अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि रक्तदान महादान के समान है। रक्तदान करने से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। रक्तदान करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए प्रत्येक निरोग व्यक्ति को वर्ष में कम से कम 2 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
क्लब के सचिव ला. शंकरलाल जाजोदिया के द्वारा इस शिविर में जितनी लोगों ने रक्तदान दाताओं को एवं ब्लड बैंक को आभार व्यक्त किया। शिविर में 28 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम में सदर अस्पताल ब्लड बैंक के डॉक्टर आनंद किशोर उरांव, टेक्नीशियन राकेश कुमार, अंजू किंडो, पूनम कुमारी, बसंत जी तथा लायंस क्लब गुमला के अध्यक्ष ला. अशोक कुमार जायसवाल, सचिव ला. शंकरलाल जाजोदिया, कोषाध्यक्ष ला. अनिल अग्रवाल, मुरली मनोहर प्रसाद, अशोक आनंद आदि उपस्थित थे ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HPVl3p
No comments:
Post a Comment