मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि अगर हमारी सरकार पांच साल तक रही तो रघुवर सरकार के अफसर और मंत्री जेल में दिखेंगे। रघुवर सरकार ने पांच सालों तक जो कुकृत्य किए हैं, उनमें शामिल रहे पदाधिकारियों के खिलाफ एक-एक कर एफआईआर दर्ज हो रही है। अब तो लग रहा है कि एक-दो साल के अंदर कई अफसर और मंत्री जेल में दिखाई देंगे। सीएम दुमका विधानसभा क्षेत्र में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान वह भाजपा पर जमकर बरसे।
कहा कि विपक्ष किसी प्रकार से दोबारा सत्ता में आने की कोशिश में लगा है। लेकिन उसे भूलना नहीं चाहिए कि हम 50 विधायकों के साथ बहुमत की सरकार चला रहे हैं। इसलिए लाख कोशिशों के बाद भी विपक्षी पार्टियां अपने गलत मंसूबे में सफल नहीं हो सकेगी। उन्होंने जुबानी हमला तेज करते हुए कहा कि इन नालायकों ने युवाओं का भविष्य खत्म किया। पांच साल में जेपीएससी का एक भी रिजल्ट नहीं निकला, लेकिन हमारा-आपका रिजल्ट निकल गया। सब चीज को उलझा कर रख दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31OZ5cE






No comments:
Post a Comment