Breaking

Wednesday, October 28, 2020

अमिताभ अब जेपीएससी के चौधरी, जेवीएम से चुनाव लड़े, बीजेपी में टिकट के लिए एक्टिव रहे, जेएमएमराज में पब्लिक सर्विस कमीशन के बने चेयरमैन

राज्य सरकार ने झारखंड कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे अमिताभ चौधरी को झारंखड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का चेयरमैन बनाया है। चौधरी की जन्मतिथि 6 जुलाई 1960 है। वह 62 वर्ष की उम्र तक जेपीएससी के चेयरमैन पद पर रहेंगे। इस लिहाज से वे पांच जुलाई 2022 तक चेयरमैन रहेंगे। इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी। सितंबर में सुधीर त्रिपाठी का कार्यकाल पूरा होने के बाद से चेयरमैन का पद रिक्त था।

5 कारण...क्यों बनाए गए चेयरमैन

  • मुख्यमंत्री चाहते थे कि कड़क और तेजतर्रार व्यक्ति ही चेयरमैन बने।
  • हेमंत सरकार लीक से हटकर काम करने का संदेश देना चाहती है।
  • अमिताभ चौधरी के लिए पृष्ठभूमि पहले से तैयार थी ताकि जेपीएससी और विवाद की परंपरा खत्म हो।
  • राज्य सरकार किसी आईएएस को इसबार यह पद देने के मूड में नहीं थी।
  • चौधरी जहां भी रहे परफॉरमर रहे हैं। इसलिए सीएम ने उन्हें यह दायित्व सौंपा।

सीएम ने सबको चौंकाया, प्रस्ताव में सिर्फ एक ही नाम था
सीएम ने अमिताभ चौधरी को चेयरमैन बनाकर सबको चौंकाया है। चौधरी राज्य के वैसे चर्चित लोगों में शामिल हैं जिन्होंने शासन, प्रशासन, क्रिकेट और राजनीति की गलबहियां को एक साथ साधा हैै। चौधरी की छवि सख्त प्रशासक की रही है। जो निश्चय कर लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। माना जा रहा कि उनकी यही रिजल्ट अोरिएंटेड छवि के कारण सीएम ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। अलबत्ता जेपीएससी अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव में एक ही नाम था।

जानिए... अमिताभ चौधरी का व्यक्तित्व

  1. अपने ही डिप्टी सीएम को चुनौती दी- 2005 में राज्य के तत्कालीन डिप्टी सीएम (गृह व खेल मंत्री) सुदेश कुमार महतो को हराकर वह झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के अध्यक्ष बने। इस चुनाव में काफी गहमागहमी रही।
  2. बीसीसीआई-टीम इंडिया के बॉस- आईपीएस रहते 2002 में अमिताभ बीसीसीअाई के मेंबर बने। फिर 2005 से 2009 तक क्रिकेट टीम इंडिया के मैनेजर भी रहे।
  3. हरफनमौला खिलाड़ी- शासन, प्रशासन, क्रिकेट और राजनीति के हरफनमौला खिलाड़ी हैं अमिताभ। वे इन सभी क्षेत्रों में अपनों के साथ विरोधियों के लिए भी उतने ही स्वीकार्य रहे हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh now Chaudhary of JPSC, contested from JVM, remained active for ticket in BJP, became chairman of Public Service Commission in JMM Raj


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34zl1Kp

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages