सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उषा मार्टिन कंपनी पर कार्रवाई की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कंपनी के एमडी राजीव झंवर सहित छह लाेगाें पर एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई की दिल्ली स्थित एंटी क्राइम ब्रांच ने इसी माह सीबीआई के एक पूर्व एसपी एनएमपी सिन्हा को ही उषा मार्टिन ग्रुप पर दर्ज एक पुराने केस में मदद पहुंचाने के एवज में 50 लाख रुपए रिश्वत मांगने और पहली किस्त 25 लाख लेने में गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने एफआईआर में राज्य के तत्कालीन खान निदेशक आईडी पासवान, उषा मार्टिन और अन्य को आरोपी बनाया था। 2016 में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उषा मार्टिन को प. सिंहभूम की घाटकुरी खदान का खनन पट्टा मिला था। पर कंपनी ने अधिक खनन कर लिया। इसमें सहयोग करने में आईडी पासवान और अन्य को भी प्राथमिकी अभियुक्त बनाया था। वहीं, 23 सितंबर 2020 को पूर्व एसपी सिन्हा को दिल्ली में विनय जालान ने रिश्वत की पहली किस्त दी गई थी।
इनके खिलाफ केस दर्ज
- पूर्व सीबीआई एसपी एनएमपी सिन्हा
- उषा मार्टिन के सीए विनय जालान
- विनय जालान के पुत्र पार्थ जाला
- उषा मार्टिन के एमडी राजीव झंवर
- उषा मार्टिन के अधिकारी राजकुमार कपूर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G752d6






No comments:
Post a Comment