Breaking

Saturday, October 3, 2020

6 अक्टूबर से रोज चलेगी हावड़ा मुंबई मेल, टाटा में भी ठहराव, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 10 अक्टूबर से रुकेगी

टाटानगर से 25 दिन बाद मुंबई रूट पर कोई ट्रेन चलेगी। इस रूट पर 11 सितंबर को अंतिम बार बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस चली थी। रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, हावड़ा-मुंबई मेल का परिचालन छह अक्टूबर से प्रतिदिन होगा, जबकि मुंबई हावड़ा मेल का परिचालन आठ अक्टूबर से प्रतिदिन होगा। इसके अलावा हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन सात अक्टूबर से होगा।

अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 10 अक्टूबर से रुकेगी। इस ट्रेन को अब फिर से टाटानगर और चक्रधरपुर स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है। अभी अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में तीन दिन ही हो रहा था। इधर, 9 अक्टूबर से खुलने वाली पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस अप और डाउन की बुकिंग शनिवार शाम से शुरू कर दी गई। पूर्व की भांति रेलवे द्वारा बुकिंग काउंटर से सीटों का आरक्षण किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34jPgUw

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages