लॉक डाउन के समय से झारखंड में बंद पड़े जिम को खोलने का आदेश इस बार भी झारखंड सरकार ने नही दिया है। इससे आहत होकर रविवार को रामगढ़ जिला के सभी जिम संचालकों,ट्रेनरों व जिम व्यवसाय से जुड़े लोगों ने रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के प्रधान कार्यालय में एक अहम बैठक हुई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस उपस्थित हुए।
बैठक में सभी जिम संचालकों, ट्रेनरों व जिम व्यवसाय से जुड़े लोगों ने धनंजय कुमार पुटूस के साथ मिलकर अभी तक जिम बंद रहने के कारण उन्हें आ रही परेशानी पर चर्चा की। और कैसे जल्द से जल्द जिम को खोला जाए उसके लिए रणनीति बनाई गई। जिम संचालकों का कहना है कि व्यवसाय बन्द हो जाने के कारण हमलोगों की आर्थिक व मानसिक स्थिति बहुत खराब हो गयी है, घर मे राशन लाने और बच्चों की स्कूल फीस तक भरने में आफत हो रही हैं।
हालात यही रहे ताे भूखे मरने की नौबत आएगी
अगर ऐसा ही होता रहा तो हमलोगों के साथ भूखे मरने की स्थिति आ जाएगी। धनंजय पुटूस ने कहा कि जिम संचालकों, ट्रेनरों व इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के द्वारा कई महीनों से सशर्त जिम खोलने के लिए पत्राचार किया जा रहा है। इनकी मांग बिलकुल जायज है,और हमलोगों भी इनका समर्थन करते है। लेकिन केंद्र सरकार के आदेश के बाद भी राज्य सरकार दुर्भावना से ग्रस्त होकर इनकी मांगों को नहीं मान रही है और अभी तक जिम बंद पड़ा हुआ है। सरकार के ऐसे अड़ियल रवैये के कारण आज कई जिम मालिक व ट्रेनर भुखमरी के कगार पर खड़े हैं। जिम व्यवसाय से जुड़े लोगों की सुनने वाला कोई नही हैं। लेकिन हमलोग इन सभी को ऐसे मरने की स्थिति में नही छोड़ सकते। जिम खोलने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करते हुए सरकार को जिम खोलने के लिए दबाब बनाएंगे। मौके पर संतोष गुप्ता, किशोर कुमार, दिलीप कुमार, बिट्टू सिंह, अख्तर हुसैन, रिकेश तिवारी, शिव सेन चौहान, सुमित श्रीवास्तव, सोनू मोदी, अंकित कुमार, देव कुमार, विकास मनी पाठक, अनिल कुमार ,चांद आलम, रवि राज रंजन, सोनू कुमार, रोशन कुमार, ओमकार कुमार राम आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3juqirS






No comments:
Post a Comment