Breaking

Sunday, October 4, 2020

दलित एकता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने दिलीप

हेसला महुआडांड़ निवासी दिलीप भुईयां को राष्ट्रीय दलित एकता मंच का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसे ले पत्र राष्ट्रीय दलित एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विप्लव भुईयां, संरक्षक सह पूर्व मंत्री झारखंड सरकार दुलाल भुईयां के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। इस खबर के बाद सभी लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है। इस संबंध में राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप भुईयां ने रविवार को कहां कि जो विश्वास संगठन ने मेरे ऊपर दिखाया है। उस पर खरा उतरते हुए समाज हित में लड़ेंगे।

तत्काल अवस्था में यूपी के हाथरस दलित लड़की के साथ हुए दुष्कर्म, हत्याकांड को लेकर रामगढ़ उपायुक्त से प्रतिनिधि मंडल मिलकर एक पत्र सौंपेगा। जिसमें एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और घटना को लेकर सकारात्मक कार्रवाई की मांग की जाएगी। उपायुक्त से मिलने के लिए आगामी 11 बजे दिन सभी झारखंड मजदूर यूनियन, अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की गई है। मनोनीत पर हर्ष जताने वालों में रामअवतार भारती, शिव शंकर भुईयां, टिंकू भुईयां, रंजन भुईयां, नरेश भुईइ, धनेश्वर भुईयां, रतनलाल भुईयां, राजेश राम, चंदन भुईयां, रमेश भुईयां, अशोक भुईयां, विजय भुईयां, करमू भुईयां आदि शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36wJEc7

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages