Breaking

Monday, October 26, 2020

हाथियों के दल ने कच्चे में फसल को कर दिया बर्बाद

पिछले एक सप्ताह से हाथियों का दल भानुप्रतापपुर और डौंडी वन परिक्षेत्र में भ्रमण कर रहा है। साथ ही इलाके के खेत में खड़ी फसल को रौंद कर नुकसान पहुंचा रहा है। हाथियों के दल की निगरानी कांकेर और बालोद जिले का वन अमला लगातार कर रहा है। इलाके में 15 से 16 घूम रहे हैं इसमें 3 छोटे छोटे बच्चे भी हैं। यह दल कभी डौंडी तो कभी भानुप्रतापपुर सीमा क्षेत्र में नजर आ रहा है।
डिप्टी रेंजर केएस नरेटी ने बताया कि हाथियों का दल पहली बार इस क्षेत्र में 19 अक्टूबर को कच्चे क्षेत्र में आया था इसमें 15 से 16 हाथी हैं। जंगल में होने के कारण सही संख्या सामने नहीं आ पा रही है। इसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। जो इलाके में लगातार आना जान कर रहे हैं। कहीं एक जगह अब तक ये डेरा नहीं डाले हैं। रविवार रात हाथियों का दल एक बार फिर इलाके में आया था। सोमवार सुबह फिर डौंडी वन परिक्षेत्र के नर्राटोला गांव चला गया। साल्हे कच्चे और ईरागांव में धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। खेत में बने लाड़ी को भी तोड़ दिया है। इसकी क्षेत्र के पटवारी की मदद से सही जानकारी लेकर मुआवजा प्रकरण बनाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oykjVY

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages