Breaking

Saturday, October 3, 2020

दुर्गा पूजा समितियाें की गाइड लाइन पर पुनर्विचार की मांग

दुर्गापूजा को लेकर सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन पर बसिया अनुमंडल के दुर्गा पूजा समिति ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अनुमंडल के प्रमुख पूजा पंडाल बसिया दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि सरकार की गाइड लाइन भ्रमित करने वाली है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार आठ अक्टूबर से सभी मंदिर एवं धर्म स्थल को खोलने की इजाजत दे रही है। वहीं दूसरी ओर दुर्गा पूजा में मां भगवती की प्रतिमा को कबर करने की बात कह रही है। जो न्याय संगत नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार के गाइड लाइन जारी करने से पूर्व ही प्रशासन के द्वारा बैठक की गई थी।

बैठक में हुए निर्णय के आलोक में समिति के द्वारा तैयारियां शुरू करते हुए लाइट, प्रतिमा आदि का निर्माण शुरू हो गया था। उन्होंने सरकार से निर्देश पर पुनर्विचार करने की मांग की है। दुर्गा पूजा समन्वय समिति के पदधारी ने सरकार के गाइडलाइन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक ओर राजनीतिक दलों को जुलूस निकालने, बैठक करने की इजाजत दी जाती है। वहीं लोगों को पूजा अर्चना करने से रोका जा रहा है। पंडाल में लाइटिंग, तोरणद्वार से सरकार कोरोना फैलने की बात कहती है। वहीं दूसरी ओर हाट बाजार, बैंकों में उमड़ रही भीड़ पर खामोश रहती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cXQTLp

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages