Breaking

Friday, October 2, 2020

भाजपा नेता राजेश ने पीछा कर गोली मारी, ईंट से कूचा, सिर पर कार चढ़ाई, फुटेज में सैंकी का पीछा करते दिखे राजेश व उसके साथी

उलीडीह खड़िया बस्ती में गुरुवार काे अपराधी सैंकी यादव की हत्या बालीगुमा में जमीन के विवाद में हुई है। जमीन की चहारदीवारी बनाने को लेकर 6 महीने से विवाद चल रहा था। हत्या के आरोप में भाजपा नेता राजेश सिंह, ड्राइवर शेखर रक्षित, संतोष तिवारी उर्फ मिथिलेश व सुभम सिंह को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल पर मिले फुटेज में राजेश व साथियाें द्वारा सैंकी का पीछा कर हत्या करने की पुष्टि हुई। पुलिस के अनुसार राजेश की सफारी पर तीन राउंड फायरिंग करने के बाद सैंकी की एक्टिवा को उसका साथी लेकर भाग गया।

यह देख सैंकी जान बचाकर भागने लगा। राजेश ने साथियों के साथ कार से उतरकर पीछा किया। 250 फीट की दूरी पर राजेश के ड्राइवर शेखर ने सैंकी को पीछे से कार से टक्कर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। तभी राजेश के साथियों ने उसे गोली मार दी और पत्थर से सिर कुचल दिया। शेखर ने कार का पिछला चक्का सैंकी के सिर पर चढ़ाते हुए सभी को लेकर भाग गया। पुलिस ने सैंकी के शव के पास से बरामद दो पिस्टल व 4 जिंदा गोली तथा हत्या में इस्तेमाल भाजपा नेता की सफारी गाड़ी जब्त कर ली है। यह जानकारी एमजीएम थाना में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने दी। मौके पर डीएसपी विजय महतो, थानेदार राकेश कुमार भी थे।

आज सिवान से शहर आएंगी पत्नी व बहन

पुलिस ने शुक्रवार काे सैंकी के शव का पोस्टमार्टम कराकर शीत गृह में रखवाया है। पोस्टमार्टम में सैंकी के सिर का भेजा बाहर था। उसकी गर्दन, छाती, बांह, पीठ और गले में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने पहले बताया था कि सैंकी की हत्या गोली मारकर व पत्थर से सिर कुचलकर की गई है। संदीप कुमार यादव ने बताया कि शनिवार काे सिवान से सैंकी की पत्नी और बहन के आने के बाद अंतिम संस्कार होगा।

हत्या से पहले सैंकी के भाई का राजेश के भांजा से झगड़ा

सिटी एसपी ने कहा- सैंकी की हत्या से सवा घंटा पहले उसके भाई दीपक यादव, चुन्नु पांडेय व राजेश के भांजा रोहन में झगड़ा हुआ था। गिरफ्तार चारों आराेपियाें की संलिप्तता सामने आई है। घटनास्थल से सैंकी को गोली मारने का कोई सबूत नहीं मिला है। शव के पास से बरामद दो पिस्टल की फाॅरेंसिक जांच के बाद पता चल पाएगा कि उससे गोली चली थी या नहीं और पिस्टल किसके हाथ में थी। सैंकी के परिवार वालों ने आराेपियाें पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है।

सैंकी यादव पर नौ और राजेश सिंह पर चार मामले हैं दर्ज

सिटी एसपी ने कहा- सैंकी यादव शातिर अपराधी था। उसके खिलाफ मानगो, उलीडीह व एमजीएम थाने में नौ मामले दर्ज हैं। वहीं, गिरफ्तार राजेश पर एमजीएम व उलीडीह थाने में दाे-दाे मामले दर्ज हैं। दो वर्ष पूर्व राजेश के भाई राकेश सिंह की गोली मारकर हत्या की थी।

ऐसे हुई घटना- शाम पांच बजे मारपीट, फिर पीछा कर की हत्या

सिटी एसपी ने कहा- गुरुवार की शाम पांच बजे सैंकी यादव के भाई दीपक के साथ राजेश के भांजे रोहन व चुन्नू पांडेय का झगड़ा हुआ। घटना के बाद दीपक एमजीएम थाना में शिकायत करने पहुंचा। इधर, राजेश सिंह भी साथियों के साथ एमजीएम थाना में शिकायत करने जा रहा था। वह उलीडीह खड़िया बस्ती से सफारी में जा रहा था। तभी रास्ते में स्कूटी से एक अन्य साथी के साथ सैंकी कार के सामने आ गया। सैंकी ने राजेश पर तीन राउंड फायरिंग की। सैंकी को पीछा कर राजेश ने साथियों संग पकड़ा और हत्या कर दी।

सैंकी के भाई ने दर्ज कराया हत्या का केस

घटना काे अंजाम देने के बाद राजेश बालीगुमा अपने घर गया, वहां से साथियों संग एमजीएम थाना पहुंच सैंकी द्वारा फायरिंग की सूचना दी। इधर, सैंकी के भाई संदीप यादव के बयान पर उलीडीह थाना में राजेश सिंह, भांजे रोहन सिंह व अन्य पर हत्या का केस किया है।

बीते दिनों जमीन विवाद में हुई हत्या

21 जुलाई- बिरसानगर जोन 1 हरि मंदिर कैंपस में अधिवक्ता-भाजपा नेता प्रकाश यादव की हत्या
30 जुलाई- मनीफीट महानंद बस्ती में जेम्को मिश्रा बागान में जमीन कारोबार को लेकर मोनी दास की हत्या



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एमजीएम थाना में सिटी एसपी ने किया खुलासा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3inY14U

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages