Breaking

Friday, October 2, 2020

दैनिक भास्कर से बातचीत में बोले जैक अध्यक्ष, इस बार मार्च या अप्रैल तक होंगी मैट्रिक-इंटर बाेर्ड परीक्षाएं

जैक ने 2021 में हाेने वाली परीक्षा की प्लानिंग शुरू कर दी है। काेविड के कारण परीक्षा दाे महीने देरी से हाेगी। दैनिक भास्कर से बातचीत में जैक के अध्यक्ष डाॅ. अरविंद सिंह ने कहा-पिछले वर्ष फरवरी में परीक्षा शुरू की थी। इस बार मार्च या अप्रैल में होगी। इससे आगे परीक्षा तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।

काेविड से पढ़ाई प्रभावित हुई है, फरवरी में परीक्षा आयाेजित कराना संभव नहीं है। बच्चाें काे पढ़ने के लिए समय कम मिल रहा है और वो ऑनलाइन पढ़ाई के भराेसे हैं, उनके सिलेबस में भी कटाैती होगी व इसे 40 प्रतिशत तक कम किया जाएगा। कोरोना को इस बार केंद्राें की संख्या भी दाेगुनी हाेगी।

स्कूल खुलते ही स्टूडेंट्स को देंगे माॅडल प्रश्न पत्र
जैक अध्यक्ष ने कहा- सभी छात्राें काे विद्यालय खुलने के साथ ही माॅडल प्रश्न पत्र दिया जाएगा। इसे तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमारा प्रयास है कि जब तक लाॅकडाउन में स्कूल बंद हैं, हम सभी विषयाें के माॅडल प्रश्न प्रत्र तैयार कर लें।

सरकार से अनुमति मिलते ही हाेगी कंपार्टमेंट परीक्षा
मैट्रिक-इंटर के कंपार्टमेंट परीक्षा पर कहा - हमने सरकार से अनुमति मांगी है, अनुमति मिलते ही परीक्षा की तिथि घाेषित करेंगे। तैयारी पूरी है। नौ नवंबर से यह परीक्षाएं हाे सकती हैं। मैट्रिक-इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में राज्य में 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हाेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jack said in conversation with Dainik Bhaskar, this time the matriculation-inter-board examinations will be held by March or April.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33n42uk

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages