Breaking

Saturday, October 3, 2020

पढ़ाई के समय मोकरा की छात्रा काे नहीं लगेगी गर्मी, डीसी ने दिया पंखा

उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने शनिवार काे रायडीह प्रखंड के कोंडरा पंचायत स्थित मोकरा गांव निवासी प्रेमी केरकेट्टा को अब पढ़ाई करते समय गर्मी से परेशान नहीं हाेना पड़ेगा। डीसी ने अपने वादा के अनुरूप शनिवार काे रायडीह प्रखंड क्षेत्र के मोकरा गांव निवासी प्रेमी केरकेट्टा अपने कार्यालय कक्ष में बुला कर बिजली से चलने वाली पंखा भेंट की। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों रायडीह प्रखंड क्षेत्र का निरीक्षण करने के क्रम में प्रेमी केरकेट्टा ने अपनी व्यक्तिगत समस्या से अवगत कराते हुए उपायुक्त से गर्मी के कारण पंखे की आवश्यकता बताई थी। जिसपर उपायुक्त ने प्रेमी केरकेट्टा को यथाशीघ्र पंखा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था।

इसी निमित शनिवार काे उपायुक्त ने आईटीडीए भवन परिसर में प्रेमी केरकेट्टा को पंखा उपलब्ध कराया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना ही जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बेटियों के विकास पर विशेष जोर देते हुए कहा कि गुमला जिले की बेटियां प्रतिभावान हैं, जरूरत है तो बस उनके कौशल को तराशने की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय बिहारी अंबष्ठ, नजारत उप समाहर्त्ता सिद्धार्थ शंकर चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, प्रखंड विकास पदाधिकारी रायडीह मिथिलेश कुमार सिंह, कार्यालय अधीक्षक शशि कुमार मिश्रा, एसएमपीओ रेचल जोजोवार, प्रेमी केरकेट्टा व अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mokra's student will not get heat while studying, DC gave fan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3neTZPU

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages