Breaking

Wednesday, October 28, 2020

मार्च से मानदेय नहीं- वार्ता फेल, वीसी बोले-क्लास लेने का बिल रहने के बाद ही होगा मानदेय का भुगतान, हड़तालियों ने कार्य बहिष्कार जारी रखने का लिया फैसला

रांची विश्वविद्यालयों के पीजी विभागों व कॉलेजों में अनुबंध पर नियुक्त 600 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मार्च से मानदेय नहीं मिला है। बुधवार से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इससे पूर्व डॉ. राकेश किरण महतो के नेतृत्व में विवि मुख्यालय में प्रदर्शन किया इसके बाद वीसी डॉ. रमेश कुमार पांडेय से विवि के अधिकारियों की उपस्थिति में मानदेय भुगतान पर वार्ता हुई।

डॉ. त्रिभुवन शाही ने कहा कि लॉकडाउन 24 मार्च को लागू हुआ, लेकिन इसके तीन माह बाद तक विवि प्रशासन ने ऑनलाइन क्लास लेने के लिए कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया। हालांकि, शिक्षक विभिन्न माध्यमों से स्टूडेंट को ऑनलाइन पढ़ा रहे थे। इस पर वीसी ने स्पष्ट कहा कि क्लास लेने का बिल रहने के बाद ही मानदेय भुगतान होगा, बिना बिल के भुगतान करना वित्तीय नियम का उल्लंघन है। इसके बाद वार्ता बेनतीजा ही समाप्त हो गई। इधर, शिक्षकों ने कहा कि उनकी बेमियादी हड़ताल जारी रहेगी।
सेवा नियमित करने की चल रही कार्यवाही
कुलपति ने हड़ताली शिक्षकों से कहा कि अनुबंध शिक्षकों और कर्मियों की सेवा नियमित करने की कार्यवाही चल रही है। सरकार ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। विवि प्रशासन द्वारा रिपोर्ट भेजने कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

आज भी प्रदर्शन करेंगे

राज्य अध्यक्ष डॉ. निरंजन महतो ने बताया कि शिक्षक शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे। प्रदर्शन में किशोर सुरीन, डॉ. संगीता कुजूर, डॉ. त्रिभुवन कुमार शाही, डॉ. अजय शाहदेव, रवि कुमार, डॉ. आश्रिता, डॉ. अंजू व डॉ. शंकर मुंडा आदि शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No honorarium since March - Talks fail, VC will pay honorarium only after the bill for taking class


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JfE2cK

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages