Breaking

Sunday, October 4, 2020

राजकीय शोक के समय अभिनंदन समारोह पर विपक्ष के नेताओं ने उठाए सवाल

भाजपा से कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा यादव को पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने को लेकर जगह-जगह अभिनंदन समारोह किया जा रहा है। जमुआ चौक पर रविवार को कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठी हुई। अभिनंदन कार्यक्रम किया गया। जमुआ के झामुमो, कांग्रेस और माले ने कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाये। झामुमो नेत्री सह प्रमुख सोनी चौरसिया, कांग्रेसी सच्चिदानंद सिंह, माले के असगर अली एवं अशोक पासवान आदि ने कहा कि झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर झारखंड सरकार द्वारा 2 दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है। इस अवधि में राष्ट्रीय ध्वज झुके रहेंगे, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे व किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह नहीं होंगे।

ऐसी स्थिति में राज्य के अंदर किसी भी तरह की दलगत और सार्वजनिक जश्न का कार्यक्रम नहीं होना चाहिए था। लेकिन भाजपा की तरफ से कोडरमा सांसद व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा यादव का जमुआ चौक पर भीड़ लगा कर गाजे-बाजे के साथ समारोह करना निंदनीय है। राजकीय शोक मनाने के बजाए जमुआ चौक पर जश्न का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इससे यह प्रतीत होता है कि भाजपा को झारखंड की जनता, झारखंड के विधानसभा के प्रति एक रत्ती भर भी संवेदना नहीं है। नहीं तो वे इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं करते।

यह घोर निंदनीय है और कोडरमा सांसद व भाजपा की नयी उपाध्यक्ष बनी अन्नपूर्णा यादव को भी अभी स्वागत कार्यक्रम के लिए धैर्य रखने की आवश्यकता थी। झामुमो नेत्री सोनी चौरसिया ने कहा कि इसके अलावा देश में एक बच्ची के साथ पूरा देश स्तब्ध और दुःखी है। इस समय अन्नपूर्णा का ढोल, नगाड़ों द्वारा खुद का स्वागत करवाया असंवेदनशीलता की हद पार कर जाना है। पता नहीं एक नारी जब दूसरी नारी का दुःख नहीं समझ पाए तो काहे का जनप्रतिनिधि। क्या किसी मां-बाप के लिए हाथरस से बड़ा भी कोई दुःख हो सकता है। बहुत शर्म और डूब मरने की बात है यह। ऐसी आशा कम से कम कोडरमा सांसद से नहीं थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30Ah9Gy

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages