Breaking

Monday, October 5, 2020

कोरोना काल में दर्शन व इबादत, पहाड़ी मंदिर में अरघा से होगा बाबा को जलार्पण, छह महीने से बंद पड़े मंदिर-मस्जिद के द्वार 8 से खुल जाएंगे

छह महीने के लंबे इंतजार के बाद 8 अक्टूबर से एक बार फिर मंदिरों के द्वार खुल जाएंगे और भक्त भगवान का दर्शन कर सकेंगे। खासकर रांची के पहाड़ी मंदिर में बाबा की पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ उमड़ेगी। इधर, कोरोना संक्रमण को देखते हुए दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

पहाड़ी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को न केवल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा बल्कि वे अरघा के माध्यम से जलार्पण कर सकेंगे। यानि बाबा का स्पर्श दर्शन नहीं होगा। सावन में लगाए जाने वाले अरघा को फिलहाल स्थाई रूप से गर्भगृह के चारों ओर लगाया जाएगा, ताकि हर भक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा का जलाभिषेक कर सके।

नई व्यवस्था- स्थायी रूप से लगेगा पहाड़ी मंदिर में अरघा, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मंदिर में मिलेगा प्रवेश
मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं की मुख्य गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज किया जाएगा। पहाड़ी मंदिर विकास समिति के कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने कहा कि संक्रमण से भक्त सुरक्षित रहें इसके लिए यह व्यवस्था जरूरी है।

बुजुर्गाें के लिए लाइव दर्शन की रहेगी व्यवस्था
सावन माह में पहाड़ी मंदिर में बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए बाबा के लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई थी। इसे बरकरार रखा जाएगा। पहाड़ी मंदिर समिति के ऑफिस के पास लगे एलईडी स्क्रीन से बाबा का लाइव दर्शन कर सकेंगे।

तैयारी- वुजू के बाद तौलिया का इस्तेमाल बंद रहेगा

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा करेंगे नमाज

मस्जिदों में मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा करेंगे नमाज

इबादत के लिए शहर के मस्जिद आठ अक्टूबर से खुल जाएंगे। इसे देखते हुए मस्जिदों में नए सिरे से साफ-सफाई की जा रही है। नमाजी मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज अदा करेंगे। इस संबंध में इकरा मस्जिद के इमाम खतीब मौलाना डॉ. उबैदुल्लाह क़ासमी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मस्जिद में सभी उपाय किये जा रहे हैं। वुजू के बाद तौलिया का इस्तेमाल पहले से ही बंद है, ये पाबंदी जारी रहेगी। फर्श को रोज सेनेटाइज किया जा रहा है। डोरंडा दरगाह मस्जिद के इमाम हाफिज मुबीन और कमेटी के प्रमुख हाजी अब्दुल मन्नान ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था नमाज़ियों के लिए की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहाड़ी मंदिर के गेट पर से ही प्रार्थना करता श्रद्धालु


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nl1ox1

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages