कदमा शास्त्री नगर में शुक्रवार को मंदिर के लिए टाटा स्टील की जमीन पर कब्जा करने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ाें कार्यकर्ता पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने जमीन के चारों ओर भगवा ध्वज लगा दिया। इसकी सूचना जब टाटा लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारियों को मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचे और झंडा उखाड़ फेंका।
विरोध होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों को मौके पर बुलाया गया। विहिप कार्यकर्ताओं का कहना था समुदाय विशेष के लाेग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं तो हम भी यहीं पर मंदिर बनाएंगे। जबकि समुदाय के लोगों ने बताया कि यहां न तो धार्मिक स्थल है और न ही जमीन कब्जा कर रहे थे।
यहां ताजिया रखा था। जुस्को के अधिकारियों ने बिना बताए 26 सितंबर को तोड़ दिया था। अगर पहले सूचना होती तो हटा लेते। जब जमीन हमारी है ही नहीं ताे कब्जा कैसा।
-मो. सद्दाम, कमेटी सदस्य
मुस्लिम समाज के लोग अगर जमीन कब्जा कर रहे हैं ताे इस इसके सामने हम भी मंदिर बनाएंगे। प्रशासन के नाक के नीचे ये लोग कब्जा कर रहे हैं।
-डाॅ. भोला लोहार, संयोजक बजरंग दल
दोनों समुदायों के लोगों को समझा कर शांत करा दिया गया। फिलहाल टाटा स्टील कंपनी की जमीन खाली करा दी गई है। अब कोई तनाव नहीं है।
-रंजीत कुमार, कदमा थाना प्रभारी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GqCBXr
No comments:
Post a Comment