डीसी मोहम्मद इशफाक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुरदासपुर और धारीवाल हलके के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वीसी के दौरान धारीवाल के पूर्व कौंसलर रमेश कुमार ने वार्ड-3 में सफाई के प्रबंध कराने और अवैध कब्जे हटाने की मांग की।
उधर, स्वर्ण सिंह निवासी धारीवाल ने अनाज मंडी बोर्ड की मरम्मत करने व ट्यूबवेल पंप ठीक कराने की मांग की। इसके अलावा धारीवाल नहर, बीडीपीओ दफ्तर नजदीक किनारे ठीक करने और गलियां ठीक कराने जैसी मुश्किलें डीसी के ध्यान में लाई गईं। इस जिलाधीश ने संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद गोल्डन ग्रुप चेयरमैन डॉ. मोहित महाजन ने हनुमान चौक में लोगों ने बाजारों में गाड़ियां खड़ी करने के चलते होते यातायात प्रभावित संबंधी समस्या बताई।
डीसी ने ईओ गुरदासपुर और संबंधित अधिकारियों यैलो लाइन लगाने की हिदायत दी। दिलबाग सिंह लाली चीमा ने पंचायत भवन से लेकर रेलवे फाटक तक स्पीड ब्रेकर घटाने की बात कही।
कूड़े की संभाल के पुख्ता प्रबंध किए : ईओ
डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मुश्किलें हल करने के निर्देश दिए। वीसी के अंत में डीसी ने बताया कि गुरदासपुर शहर को खूबसूरत बनाने के उद्देश्य से शहर की सड़कों पर पौधे लगाए जाएंगे। उधर, ईओ गुरदासपुर ने बताया कि कूड़े की संभाल हेतु पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और घरों से सूखा और गीला कूड़ा उठाने को यकीनी बनाया गया है। इस मौके पर एसडीएम सकत्तर सिंह बल्ल मौजूद थे।
उधर, शहरवासी नील कमल ने स्नेचिंग, बुलेट बाइकसवारों द्वारा पटाखे मारने के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं, टैगोर पब्लिक स्कूल वाली सड़क/गली की मरम्मत करने और बाजारों में लटक रही बिजली की तारें ठीक करने का मुद्दा उठाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nabmRL
No comments:
Post a Comment