Breaking

Friday, October 2, 2020

2 ट्रकों से साढ़े 7 किलो भुक्की बरामद

थाना कीरतपुर साहिब की पुलिस द्वारा शुक्रवार को चेकिंग के दौरान 2 ट्रक चालकों से साढ़े 7 किलो भुक्की (चूरा पोस्त) बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों को हिरासत में ले लिया है।

थाना कीरतपुर साहिब से जांच अधिकारी एएसआई केवल सिंह ने बताया कि एएसआई मनजीत सिंह के नेतृत्व में थाना कीरतपुर साहिब से एक पुलिस पार्टी वाहनों की चेकिंग के लिए राजदीप टोल प्लाजा नक्कियां के करीब मौजूद थी। इसी दौरान आनंदपुर साहिब की तरफ से 2 ट्रक जिनमें से एक ट्रक (पीबी 12 एन 1979) में साढे तीन किलो भुक्की बरामद हुई।

ट्रक को चालक परमजीत कुमार निवासी गांव पहाड़पुर समलाह, थाना कीरतपुर साहिब चला रहा था। जबकि दूसरे ट्रक (पीबी 12 क्यू 8727) में चार किलो भुक्की चालक दर्शन कुमार निवासी गांव मींडवा अपर से मिली। इन दोनों ट्रक चालकों पर शक होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा इन्हें चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस द्वारा इन दोनों ट्रक चालकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 15, 61, 85 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव संधूआं में छापेमारी, 12 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार, केस

चमकौर साहिब. चमकौर साहिब पुलिस ने गांव संधूआं में रेड कर एक व्यक्ति से 12 बोतलें शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई हरनेक सिंह को सूचना मिली कि गांव संधूआं में कोई व्यक्ति घर पर शराब बेचने का काम करता है। पुलिस पार्टी ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसके घर पर जाकर रेड की तो उन्हें उक्त व्यक्ति के घर से 12 बोतलें देसी शराब जोकि चंडीगढ़ मारका थी, बरामद हुई। पुलिस पार्टी ने आरोपी हरमेश सिंह उर्फ काला निवासी गांव संधूआं गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3imJztX

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages