Breaking

Thursday, October 1, 2020

व्यापारी बाेले- बंद कराना है तो पूरा बाजार कराएं

कोरोना संक्रमण के कारण जिले के साप्ताहिक बाजारों को बंद कराया गया है। इसके विरोध में जिले के चार ब्लाक चारामा, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर तथा कांकेर के साप्ताहिक बाजारों में दुकान लगाने वाले व्यापारी लामबंद हो गए हैं। प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में साप्ताहिक बाजार के व्यापारियों ने कहा साजिश के तहत साप्ताहिक बाजारों को बंद कराया गया है जिससे उनका व्यापार पुरी तरह से चौपट हो गया है। प्रशासन को अगर बंद कराना ही है तो साप्ताहिक बाजार के साथ पुरा बाजार बंद कराया जाए।
जिले भर के साप्ताहिक बाजार में व्यापार करने वाले 1 अक्टूबर को जिला कार्यालय में पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। चारो विकासखंड के व्यापारियों ने कलेक्टर के नाम अलग-अलग ज्ञापन दिया। उनकी मांग है कि प्रशासन ने केवल साप्ताहिक बाजारों को बंद कराया है जबकि शेष पुरा बाजार खुला है। अगर बाकी व्यापारियों को दुकान खोलने दी जा रही है तो उन्हें भी कोविड के नियमों का पालन करते व्यापार करने दिया जाए।

मुर्गा बाजार खुल रहा
भानुप्रतापपुर से पहुंचे प्रमोद चोपड़ा, अधिराज कोशरिया, प्रकाश पंजवानी, ज्ञानचंद संचेती ने कहा एक तरफ हाट बाजार को बंद कराया जा रहा है लेकिन गांव गांव में मुर्गा बाजार अभी भी चालू हैं जहां भारी भीड़ उमड़ रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If you want to close the business, make the whole market


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EWnhl6

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages