Breaking

Monday, October 26, 2020

हनुमान मंदिर व थाने में हुआ शस्त्र पूजन

विजयादशमी के अवसर पर नगर में सोमवार को विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन किया। सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़कर आरती की। इसके बाद शस्त्र पूजन कर आतिशबाजी की गई और जयकारे लगाए गए। इस बीच थाना परिसर केशकाल में एसडीओपी अमित पटेल ने भी थाना परिसर में शस्त्र पूजा की। इस दौरान थाना प्रभारी भीमसेन यादव सहित सभी थाना स्टॉफ उपस्थित थे। पटेल ने कहा कि पूजा करने से पहले थाना परिसर व औजारों की साफ-सफाई की गई व विधिवत पूजा भी हुई।
इस दौरान थाना प्रभारी भीमसेन यादव, उप निरीक्षक आरपी सिन्हा, जीतेन्द्र नन्दे, ओमकार बंजारे, भवानी सिंग चौहान, शेखर लाल कश्यप, राजीव गोटा, सुनीता उइके, ईश्वर नेताम, आजू राम मरकाम, थानसिंग चन्द्रवंशी, सुखदेव ध्रुव, राम रतन चन्द्रवंशी सहित थाना के कर्मचारी शामिल हुए। विहिप व बजरंग दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नीरज अग्निहोत्री, संतोष नाग, नरेंद्र सेठिया, रवि मिश्रा, सान्टु देवनाथ, किस्मत नाग, चंदन यादव आदी बजरंगी व अन्य शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arms worshiped in Hanuman temple and police station


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jvEUWY

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages