Breaking

Wednesday, November 25, 2020

कौशल उन्नयन प्रशिक्षण केंद्र में होगी 100 प्रशिक्षुओं के ठहरने की व्यवस्था

शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, विधायक व संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, कलेक्टर चंदन कुमार व अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ग्राम कुलगांव पहुंचकर निर्माणाधीन कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। यहां प्रशिक्षण कक्ष, रसोई घर और डायनिंग व्यवस्था सहित 100 प्रशिक्षुओं के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। प्रशिक्षण केंद्र का संचालन वन प्रबंधन समिति कुलगांव के इंदिरा वन मितान स्व-सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र में प्रमुख रूप से वनोपज प्रसंस्करण लाख प्रसंस्करण, हर्रा प्रसंस्करण, इमली प्रसंस्करण, लाख उत्पादन, शहद उत्पादन के लिए आधुनिक विधि, औषधीय पौधों की खेती, बांस आधारित उत्पाद निर्माण, गोबर से विभिन्न उत्पाद आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके बाद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने गढ़िया पहाड़ में होलिका दहन स्थल, फांसी भाठा स्थल एवं गढ़िया पहाड़ के विभिन्न व्यू-पाईंट का अवलोकन किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arrangement for stay of 100 trainees in skill up gradation training center


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3787Dgu

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages