Breaking

Sunday, November 22, 2020

अनुसूचित जाति के 28 दारोगा को प्रोन्नति दे राज्य सरकार

पलामू के पूर्व सांसद घूरन राम ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने 2012 बैच के दारोगा को प्रोन्नति दिया है। मगर 28 अनुसूचित जाति के दारोगा काे प्रोन्नति नहीं मिला है। वे सदर प्रखंड के महुलिया स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने एसटी, ओबीसी व जनरल वर्ग में दारोगा को प्रोन्नति दिया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के दारोगा के साथ सरकार न्याय नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति के 28 दारोगा को प्रमोशन सरकार नहीं देती है तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा। पूर्व सांसद ने कहा कि हेमंत सरकार दारोगा को प्रमोशन देने में जो मापदंड अपनाई है, वह पूरी तरह से गलत है। सरकार को सभी वर्ग के दारोगा को प्रमोशन देनी चाहिए थी।

अनुसूचित जाति के दारोगा को सरकार प्रमोशन नहीं देती है तो मुख्यमंत्री से मिलकर प्रमोशन दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 120 आदिवासी दारोगा को सरकार प्रमोशन देने की काम की है। अनुसूचित जाति के सिपाही व जमादार को भी सरकार प्रमोशन नहीं दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/370d68R

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages