Breaking

Friday, November 27, 2020

मानगो के दाईगुट्टू में देर रात फायरिंंग का मामला, गोली नहीं चलने का बयान देने का दबाव बनाने का लगा आरोप

मानगो दाइगुट्टू काली मंदिर के पास आशा देवी के घर पर जमीन विवाद में 25 नवंबर की रात हुई फायरिंग मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आशा देवी व उनके परिवार के लोग शुक्रवार को सिटी एसपी से मिले। पीड़ित परिवार ने सिटी एसपी को बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से जो दो खाेखा बरामद कर ले गई थी, वह थाने में नहीं है। थाने में उसकी जगह किसी पुराने खोखा को रख दिया गया है। साथ ही दिन में चार बार घर पर आकर जांच कर परिवार वालों को फायरिंग नहीं होने का बयान देने का दबाव बनाया जा रहा है।

पड़ोसियों को गवाह नहीं देने के लिए धमकाया जा रहा है। सिटी एसपी ने परिवार के लोगों को जांच कराने का आश्वासन दिया। साथ ही अगर गोली नहीं चलने के सबूत मिले तो परिवार के लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके बाद से पूरा परिवार दहशत में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Late night shooting in Daigutu, Mango


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mgbWwC

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages