Breaking

Saturday, November 21, 2020

दो बाइक की टक्कर में घायल दंपती की इलाज के दौरान मौत,अंतिम संस्कार में जा रहे थे

सिलम पानदन टोली गांव के आंगनबाड़ी सेविका 50 वर्षीय पतरीसिया कुजूर और उसके 53 वर्षीय पति चरवा उरांव गुरुवार को बाइक से सिलम अंबा टोली एक दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। अंबा टोली शिवनाथ बगीचा के पास चैनपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे अपाचे बाइक ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक में सवार लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक पर सवार पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर रायडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सभी घायलों को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया और दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले ली। वहीं अपाचे में सवार दोनों बाइक सवार इलाज कराने के बाद घर चले गए। पुलिस अपाचे बाइक सवार की अब तलाश कर रही है।

बताया जाता है कि चरवा उरांव राजमिस्त्री का काम करता था, चरवा की गम्भीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर गम्भीर रूप से घायल उसकी पत्नी भी अपने पति की मृत्यु की सूचना पाकर गुरुवार की रात में ही सदर अस्पताल गुमला में दमतोड़ दी।

आंगनबाड़ी सेविका थी पतरीसिया

मृतक दंपती अपने पीछे तीन बेटा और एक बेटी को छोड़ कर चले गए। बड़ा बेटा अनूप टोप्पो 25 वर्ष का अगले वर्ष शादी हुआ है और बेटी असरिमा टोप्पो 23 वर्ष की शादी इस वर्ष होनी थी। अंकेश प्रवीण टोप्पो 21 वर्ष एवं अर्विन टोप्पो 18 वर्ष का है। माता पिता की आकस्मिक मृत्यु होने से सभी भाई बहन का रो रो कर बुरा हाल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/331Mp2D

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages