Breaking

Wednesday, December 30, 2020

17 लाख सीरिंज की पहली खेप झारखंड पहुंची, एक व्यक्ति को टीका लगाने में लगेंगे करीब 55 मिनट

झारखंड में कोरोना के टीकाकरण (वैक्सिनेशन) की तैयारियों के बीच 17.08 लाख सीरिंज पहली खेप के रूप में आ चुकी हैं। इसे जिलों में भेजना शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। टीकाकरण के तीनों चरणों की तैयारी एक साथ की जा रही है। आदेश जारी होते ही टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। पहले फेज के लिए 1.22 लाख स्वास्थ्य कर्मी चिह्नित किए गए हैं।

एक सेशन में 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। एक व्यक्ति को टीका लगाने में करीब 55 मिनट का संभावित समय माना जा रहा है। तीन स्टेप्स में होने वाले वैक्सिनेशन के तहत पहले संबंधित व्यक्ति की जांच की जाएगी। रजिस्ट्रेशन आदि प्रक्रियाएं होंगी, जिनमें करीब 15 मिनट लगेंगे। इसके बाद 10 मिनट वैक्सीन के लिए और 30 मिनट वैक्सीनेशन के बाद की जाने वाली निगरानी में लगेंगे।

कोरोना टीकाकरण से जुड़ी वो बातें, जिसे जानना आपके लिए जरूरी है

1. वैक्सीन भरते ही लॉक हो जाएगी सीरिंज
कोविड टीकाकरण के लिए तैयार सीरिंज बेहद पतली होने के साथ 0.5 एमएल की है। इसे ऑटो डिसेबल सीरिंज भी कहते हैं। इसकी विशेषता यह है कि वैक्सीन भरते ही यह ऑटो लाॅक हो जाएगी। यानी इसमें दोबारा कोई दवा नहीं डाली जा सकेगी।

2. एनाफाइलैक्सिस किट से लैस होंगे सेंटर

सभी सेंटर एनाफाइलैक्सिस किट से लैस होंगे। यानी टीका लगने के बाद तबीयत बिगड़ी तो आवश्यक दवाएं समेत अन्य डिवाइस मौजूद रहेंगी। किट में एड्रिनलीन इंजेक्शन, एपिनेफ्रीन इंजेक्शन, स्टेरॉयड समेत तमाम इमरजेंसी ड्रग होंगे।

3. ट्रेंड डॉक्टर या एएनएम देंगे टीका

राज्य में टीकाकरण के लिए 6224 वैक्सिनेटर को प्रशिक्षण दिया गया है। ऐसे डॉक्टर और एएनएम टीका देंगे, जाे पहले से इंजेक्शन लगा रहे हैं या ट्रेंड हैं। हर सेंटर पर पांच कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। राज्य भर में 1020 वैक्सिनेशन साइट बनाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
First batch of 17 lakh syringes reached Jharkhand, it will take about 55 minutes to vaccinate a person


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38TXLrI

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages