Breaking

Thursday, December 3, 2020

5-6 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर लगेगा विशेष शिविर

प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखण्ड के सभी बीएलओ की बैठक पंचायत सचिव सह प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी बीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी बीरेंद्र सिंह ने सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आगामी 5 व 6 दिसम्बर को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने अपने सम्बन्धित मतदान केंद्र पर निर्धारित समय तक उपस्थित रहेंगे तथा जिन योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में नहीं है।

दोबारा प्रविष्टि या मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र 7 भरना जरूरी

सभी योग्य व्यक्तियों से प्रपत्र 6 प्राप्त करेंगे ताकि उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम, उम्र, पता, फोटो या किसी तरह की त्रुटि मतदाता सूची में है। उनसे सुधार के लिए प्रपत्र 8 तथा स्थानांतरित, दुबारा प्रविष्टि या मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र 7 प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि विशेष शिविर के दिन प्राप्त प्रपत्र 6, 7 व 8 की रिपोर्टिंग उसी दिन करेंगे।

उन्होंने कहा कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से नहीं छूटे इसका ख्याल रखेंगे। बैठक के पश्चात सभी बीएलओ को पोस्टर व पर्चा उपलब्ध कराया गया। बैठक में बीएलओ पर्यवेक्षक संतोष सिंह, कौशल कुमार, अखिलेश कुमार, बसंत गुप्ता, बीएलओ नीलू देवी, नीलम कुमारी, प्रवीण बानो, सरिता पांडेय, लीलावती देवी, अनूप विश्वकर्मा, अरविंद कुमार ठाकुर, ज्ञान प्रकाश, अनूप कुमार ठाकुर, नंदलाल पांडेय, हृदया प्रसाद गुप्ता, आशीष कुमार, प्रवीण शुक्ल, विनोद महतो, सुशील पांडेय सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बैठक में उपस्थित बीएलओ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ozahmH

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages