Breaking

Friday, December 4, 2020

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को दे रहे समझाइश, 6 से होगी कार्रवाई

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को पुलिस पहले समझाइश दे रही है। इसके बावजूद नियमों का पालन न करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने मुख्य मार्ग एनएच-30 पर कोंडागांव, फरसगांव, केशकाल पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा शाम के समय एक विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों को तेज रफ्तार गाड़ी न चलाने, दोपहिया चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने व चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने और नाबालिगों को वाहन न चलाने के संबंध में समझाइश दी जा रही है।
यातायात नियमों को न मानने वाले चालकों पर 6 दिसंबर से विशेष अभियान चलाकर यातायात नियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को भी यातायात पुलिस कोंडागांव, कोतवाली कोंडागांव, फरसगांव थाना, केशकाल थाना द्वारा 176 वाहन चालकों को इन सभी बिंदुओं पर समझाइश देकर यातायात नियमों का पालन करने कहा गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य शाम के समय होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना व यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करना है। ज्ञात हो कि कोंडागांव पुलिस को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा भी लगातार निर्धारित क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Admonition to those who violate traffic rules, action will be taken from 6


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gfyJXg

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages