धनबाद से हावड़ा के लिए लंबे समय से कोलफील्ड एक्सप्रेस के चलाने की मांग की जा रही थी। बुधवार को लोगों की यह मांग पूरी हो गई। 8 माह बाद कोलफील्ड एक्सप्रेस हावड़ा के लिए रवाना हुई। बुधवार काे अहले सुबह कोलफील्ड एक्सप्रेस 305 यात्रियाें काे लेकर हावड़ा के लिए धनबाद स्टेशन से खुली। ट्रेन अपने नए समय 5:50 बजे प्लेटफार्म संख्या 6 से रवाना हुई। पहले कोलफील्ड सुबह 5:55 बजे खुलती थी। कोरोना को लेकर इसका भी परिचालन बंद हो गया था। 2 नवंबर से इस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हाे गया।
यह ट्रेन पू्र्व की भांति अपने निर्धारित समय पर धनबाद -हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन बन कर चलेगी। स्पेशल ट्रेन में धनबाद से हावड़ा तक सेकेंड सीटिंग का किराया 135 रुपए और एसी चेयर कार का किराया 565 रुपए है। सीट खाली हाेने की स्थिति में चार्ट बनने के बाद सीट बुक कराने पर यात्रियाें काे छूट देने का प्रावधान है। सेकेंड सीटिंग में पांच रुपए और एसी चेयर कार में 35 रुपया कम किराया लगेगा। गुरुवार से इन दाेनाें ट्रेनाें में भीड़ बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ट्रेन में सवार हाेने के दाैरान रेलवे की ओर से स्टेशन पर साेशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है। मास्क अनिवार्य है।
धनबाद-आसनसाेल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू
बुधवार से ही धनबाद-आसनसाेल के बीच दाे जाेड़ी पैसेंजर ट्रेन का भी परिचालन शुरू हाे गया। इससे लाेकल लाेगाें काे सुविधा हाेगी। हालांकि, पहले दिन धनबाद से मात्र 57 यात्री ही ट्रेन पर सवार हुए। यात्रियाें की सुविधा के लिए स्टेशन के उतरी छाेर में दाे और दक्षिणी छाेर में एक साधारण टिकट काउंटर खाेला गया है। इसके अलावा धोखरा हॉल्ट और प्रधानखंता में भी जनरल टिकट मिलेगी। धनबाद से आसनसोल के बीच एक ट्रेन सुबह 9:50 बजे और दूसरी ट्रेन रात 9:17 बजे चलेगी। आसनसोल से धनबाद के लिए सुबह 8 बजे व शाम 6:10 बजे चलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g0Gz6R






No comments:
Post a Comment