माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ अब कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों से प्रवेश शुल्क 15 दिसंबर तक लेगा। पहले यह तारीख 30 नवंबर तक की थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते अधिकांश विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया। जब यह बात शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने एक बार फिर से विद्यार्थियों को 15 दिन का समय देने का निर्णय लिया और मौखिक तौर पर प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए कि पंजीयन शुल्क और शिक्षण शुल्क 15 दिसंबर तक लें जिससे कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित रह पाए। कोरोना काल के कारण शिक्षण सत्र 2020-2021 में विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन के तहत पास कर दिया गया और उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया। लेकिन कोरोना के चलते अभी तक बहुत से विद्यार्थियों ने अगली कक्षा में प्रवेश ही नहीं लिया। हालत ये थी शिक्षा विभाग लोग जब विद्यार्थियों द्वारा द्वारा दिए गए थे पर पहुंचे और वहां से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो पता चला ऐसे विद्यार्थी तो यहां पर मौजूद ही न हीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36vBLTK






No comments:
Post a Comment