Breaking

Monday, December 14, 2020

बिरसानगर में पीएम आवास योजना- 9592 लाभुकाें काे 20 तक फ्लैट का निबंधन कराने का दिया आदेश

नगर विकास विभाग के अधीन जेएनएसी कमांड क्षेत्र में शहरी गरीबाें के लिए पीएम आवास याेजना के तहत बागुनहातु के बाद बिरसानगर में जी प्लस 8 मंजिला इमारत में दाे बेडरूम का फ्लैट बनाकर दिया जाएगा। जेएनएसी ने 9592 आवेदकाें काे पंजीकृत बैंकाें में फ्लैट आवंटन के लिए पांच हजार रुपए जमा करने का निर्देश दिया है, ताकि निबंधित लाभुकाें के नाम से फ्लैट का आवंटन किया जा सके। बिरसानगर में 32 ब्लाॅक का निर्माण हाेगा, जिसमें 9592 फ्लैट बनेंगे।

एसओ कृष्ण कुमार ने कहा- 18 से 20 दिसंबर तक केनरा बैंक, आईसीआईसीआई, बिष्टुपुर, इलाहाबाद बैंक, बिष्टुपुर में 5 हजार रुपए जमा कर सकते हैं। लाभुक ऑनलाइन भी नगर विकास व आवास विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर नाम देख सकते हैं। बैंक से चालान व पंजीकरण फॉर्म के बाद आवेदन की जांच होगी।

ये दस्तावेज देने हाेंगे

  • लाभार्थी व पूरे परिवार का आधार कार्ड की स्व सत्यापित छायाप्रति
  • लाभार्थी के वोटर कार्ड की स्व सत्यापित छायाप्रति
  • लाभार्थी का एक फोटो व मृत्यु प्रमाणपत्र (विधवा के लिए)
  • लाभार्थी के बैंक पासबुक की स्व सत्यापित छायाप्रति
  • विकलांगता व दिव्यांगता प्रमाणपत्र
  • लाभार्थी का आय प्रमाणपत्र

पंजीकरण कराने से पहले आवश्यक बातें

  • आवेदक अथवा परिवार के सदस्य के नाम पर भारत में कहीं भी पक्का मकान नहीं हो
  • लाभार्थी की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख से
  • 17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर निकाय क्षेत्र में निवास करते हों


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/383NY1F

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages