Breaking

Friday, December 4, 2020

चारामा स्कूल में हिंदी के साथ ही इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई हो

नगर के 60 वर्ष पुराने ऐतिहासिक बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल करने की तैयारी किए जाने की खबर लगते ही पालकों व जनप्रतिनिधियों ने विरोध शुरू कर दिया है। लोगों ने कहा हिंदी माध्यम को बंद होने की आशंका को लेकर विरोध कर रहे हैं।
स्कूल काफी बड़ा है, इसमें हिंदी मीडियम के साथ इंग्लिश मीडियम स्कूल भी आसानी से संचालित किया जा सकता है। इस लिए नगर के ब्लॉक एवं नगरीय क्षेत्र में संचालित इस स्कूल को यथावत रखते हुए अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित करने की मांग की जा रही है। स्कूल के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमृतलाल देवांगन के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने हिंदी मीडियम को यथावत रखने के लिए मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर एसएन वैद्य को उचित कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमृत देवांगन ने कहा पिछले 60 वर्षों से संचालित बालक हाई सेकेंडरी स्कूल चारामा ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय क्षेत्र का एकमात्र स्कूल है। इसमें क्षेत्र के लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है। इस स्कूल को बंद ना कर स्कूल में हिंदी माध्यम के साथ अंग्रेजी माध्यम के स्कूल भी प्रारंभ किया जाए, ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो। ऐसा नहीं किए जाने से यहां अध्यनरत कृषि संकाय के छात्रों तथा एनसीसी एवं स्काउट गाइड के छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के सहायक संचालक लक्ष्मण कावड़े से भी मुलाकात और मांगों से अवगत कराया। सहायक संचालक ने आश्वस्त किया कि चारामा में हिंदी माध्यम के हायर सेकेंडरी स्कूल को यथावत रखा जाएगा तथा हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के स्कूल एक साथ संचालित होंगे। इस दौरान रानू सेन, नंदकिशोर गौतम, रेवती रमण तिवारी, दिलीप सोनकर उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Study in English as well as English Medium in Charama School


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mJdPSt

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages