Breaking

Wednesday, December 30, 2020

सफाई का असर, बड़ा तालाब में पहले से ज्यादा प्रवासी पक्षी आए, साइबेरिया से यहां पहुंचकर पूरी सर्दी रांची में गुजारते

। बड़ा तालाब (रांची झील) प्रवासी पक्षियों की कोलाहल से गुलजार है। हजारों किलोमीटर का सफर तय करके ये विदेशी मेहमान हर साल रांची के तालाबों, डैमों और नदियों में अपना डेरा जमाए हैं। ये साइबेरिया से यहां पहुंचते हैं और पूरी सर्दी रांची में गुजारते हैं।

साइबेरियन पक्षियों की अठखेलियां देखने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग बड़ा तालाब के पास पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पहले की तुलना में अभी तालाब काफी साफ है। मछलियां भी भरपूर हैं। इस कारण प्रवासी पक्षियों की संख्या भी पहले के वर्षों के मुकाबले ज्यादा है।

  • 43000 किमी. से ज्यादा का सफर तय करके विदेशी मेहमान हर वर्ष रांची आते हैं।

वजह...

साफ पानी, अच्छा मौसम और भरपूर मछली के कारण हो रहे आकर्षित



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Effect of cleanliness, more migratory birds came to Bada Talab than before, reaching here from Siberia and spending entire winter in Ranchi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34VDS2f

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages