Breaking

Tuesday, December 1, 2020

केशकाल घाट के सातवें मोड़ पर ट्रेलर पर रखी मशीन गिरने से दो घंटे तक लगा जाम

नेशनल हाईवे-30 पर मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे केशकाल घाट में घाट के सातवें मोड़ पर एक ट्रेलर पर रखी मशीन के पलट जाने से दो घंटे तक आवाजाही बाधित रही। केशकाल थाना प्रभारी ने भीमसेन यादव ने बताया कि ट्रेलर पर रखी मशीन के घाट के सातवें मोड़ पर पलट जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल को भेज दिया गया था। इस दौरान करीब दो घंटे तक वाहनों की आवजाही रुकी रही। यादव ने बताया कि क्रेन के माध्यम से मशीन को हटाया गया। इस दौरान छोटी गाड़ियों की आवाजाही होती रही। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बीच सड़क पर मशीन के गिरने से भारी वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jam on the seventh turn of the Keshkal Ghat, the machine on the trailer collapsed for two hours.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JEf9aA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages