Breaking

Thursday, December 3, 2020

ट्रक से लग कर सड़क पर गिरा बिजली का एलटी तार

प्रखंड क्षेत्र के पाल नगर स्थित खरौंधी मोड़ के पास गुरुवार की शाम 4 बजे सड़क पर गुजर रहे ट्रक से लगकर बिजली का एलटी 440 बोल्ट तार टूटकर सड़क के बीचो-बीच गिर गया। जिस कारण राहगीरों सहित वाहनों का आवागमन बाधित रहा। जिस वक्त यह घटना हुई थी उस वक्त बिजली आपूर्ति बंद थी, नहीं तो एक बार फिर बड़ी घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। यह बिजली विभाग की घोर लापरवाही ही है।

जहां एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ने वाली सड़क पर इतना नजदीक से तार रोड के आर आर किया गया है। यहीं नहीं कई सड़क पर 440 वोल्ट ही नहीं बल्कि 11 हजार का हाई टेंशन तार गुजरा है वो भी काफी नजदीक से जबकि नियमानुसार सड़क क्रॉस करने में 11 तार के नीचे जाली लगाया जाता है ताकि किसी भी वजह से बिजली आपूर्ति के समय तार के टूटने पर तार डायरेक्ट नीचे न गिर जाली पर ही टूट कर टंग जाए और नीचे किसी भी प्रकार का कोई हताहत न हो।

परंतु यह नियम सिर्फ कागजों पर ही सिमट के रह गई है। यह लापरवाही कॉन्ट्रेक्टर की है या बिजली विभाग का किसी को नही पता। परंतु इसका खामियाजा आम जनता और राहगीरों को ही चुकाना पड़ सकता है। ऐसे जगहों पर कभी भी बड़ी घटना घट सकती है बिना जाली में मुख्य सड़क आर पार करने वालों स्थानों में मुख्य रूप से केतार कर्पूरी गेट के पास जहां प्रतिदिन दर्जनों वाहनों और सैकड़ों राहगीर,यात्री,व्यसायी प्रशासन ईत्यादि गुजरते है।

वहीं केतार पाचादुमर रोड में लतमरवा तलाब के पास, राज घाटी में 33 हजार एवं 11 हजार मुख्य सड़क एवं मंदिर रोड मे तार को आर पार करवाया गया है। बीमोड़ के पास, बतो कला स्थित सूर्य मंदिर के पास सहित केतार कांडी रोड, केतार कधवन रोड, व केतार खरौंधी रोड में यह नजारा देखने को मिलता है। लेकिन बिजली विभाग बेखबर सोई हुई और दूसरी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है बताते चले कि कुछ दिन पहले ही 11 हजार की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मृत्यु हो चुकी है।

इस संबंध में कनीय अभियंता, महादेव कुमार, बिजली एसडीओ से टेलीफोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, परंतु संपर्क नहीं हो सका। खबर लिखे जाने तक बिजली विभाग के कर्मी मौके पर नहीं पहुंच पाए थे जिसके वजह से एलटी तार सड़क पर ही पड़ा हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mDYy5r

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages