Breaking

Tuesday, January 5, 2021

झामुमाे विधायक रामदास साेरेन काे हार्ट अटैक, मेडिट्रिना में भर्ती, चेकअप के बाद उनकी एंजियाेग्राफी कराई गई

झामुमाे के विधायक रामदास साेरेन काे दिल का दाैरा पड़ा है। वे घाटशिला विधानसभा के विधायक हैं और पूर्वी सिंहभूम जिला झामुमाे कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। उनका इलाज आदित्यपुर मेडिट्रिना अस्पताल में चल रहा है। झामुमाे नेताओं के अनुसार, विधायक रामदास साेरेन के हार्ट में ब्लाॅकेज है। अस्पताल में चेकअप के बाद उनकी एंजियाेग्राफी कराई गई है। हालांकि, विधायक अब खतरे से बाहर हैं।

सभी जांच के बाद चिकित्सकाें ने नाॅर्मल बताया है और बुधवार काे उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। परिजनाें ने बताया कि विधायक रामदास साेरेन साेमवार काे मेडिट्रिना में ही रूटीन जांच के लिए गए थे। यहां से डाॅक्टराें ने रूटीन जांच के बाद घर भेज दिया था, क्याेंकि जांच में रिपाेर्ट नाॅर्मल थी। लेकिन, साेमवार की रात करीब 10 बजे अचानक उन्हें सीने में तकलीफ हाेने लगी। फिर परिजनाें ने साेमवार की रात इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, रामदास साेरेन के अस्पताल में भर्ती के बाद मंगलवार काे झामुमाे कार्यकर्ताओं का मेडिट्रिना के बाहर जमावड़ा लगा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JMM MLA Ramdas Saren's heart attack, admitted to Meditrina, his angiography was done after checkup


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q5fvaz

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages