Breaking

Saturday, April 25, 2020

सर्वब्राह्मण समाजजनों ने घरों में किया पाठ छत पर लगाए 11 दीप, बजाई घंटी व शंख

शहर में भगवान परशुराम जयंती पर हर साल निकाली जाने वाली शोभायात्रा इस बार निरस्त कर सर्वब्राह्मण समाज के लोग ने अपने घरों में आराध्य भगवान परशुरामजी का सुबह 8 बजे भक्ति भाव से पूजन किया। समाज के पंडित सुधाकर त्रिवेदी ने बताया देश कोरोना के संक्रमण जूझ रहा है। जिलेभर में कर्फ्यू व लॉकडाउन लगा है। इसके लिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम लॉकडाउन का पालन करें ।
पंडित उमाशंकर सुल्तानपुरे ने बताया समाजजनों ने अपने घरों में भगवान परशुराम की पूजा व महामृत्युंजय मंत्र, रामरक्षा विष्णु सहस्त्रनाम, हनुमान चालीसा का पाठ व भजन कीर्तन और घर के बच्चों को भगवान परशुराम जी की वेशभूषा में अक्षिता सुल्तानपुरे को धारण करके पूजन आरती व भोग प्रसाद कर भगवान के जयघोष का उच्चारण करके जन्म उत्सव मनाया। पर्व में बच्चों ने सूर्य देवता को अर्घ्य व सूर्य नमस्कार किया। गृहिणी अंकिता त्रिवेदी ने पर्व व लॉकडाउन में अपने आराध्य देवता परशुराम व महापुरुषों की जीवनी व प्रेरक कथा को सोशल मीडिया के माध्यम से पढ़ा गया। भजन कीर्तन के माध्यम से आनंद लिया। विभिन्न मंदिरों व विप्रबधुओं ने अपने घरों की छतों और बालकनी पर शाम को 11-11 दीपक रखे। घंटी, शंख, डमरू व वाध्य यंत्रों के माध्यम से कोरोना महामारी के कारण परेशान लोगों को भलाई के लिए भगवान परशुराम से प्रार्थना व महामारी के प्रकोप को शीघ्र समाप्त हो और इसके चपेट में आए लोग के अच्छे स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
All the Brahmin society members read 11 lamps on the roof, rang bell and conch


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eLhv2N

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages