Breaking

Sunday, April 26, 2020

लॉकडाउन 2.0 में चुस्ती का हाल : बिना पास के ही कार से दरभंगा से मधुबनी के बीच 6 चेकपोस्ट किया पार, 3 ने कराई एंट्री तो 3 पर तैनात जवानों ने पूछा भी नहीं

कोरोना वायरस को रोकने के लिए सड़कों पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए चेकपोस्ट बनाए गए हैं। बहुत जरूरी होने पर ही चेंकिंग के बाद वाहन चालकों को जाने की अनुमति देनी है। लेकिन शनिवार को भास्कर रिपोर्टर ने दरभंगा से मधुबनी की 60 किमी की दूरी तय की। इस दौरान 6 चेक पोस्ट पर उनकी कार रोकी गई। बिना पुख्ता जांच किए हुए चालक की ओर से अस्पताल से आने की बात कहने पर इन्हें गाड़ी लेने जाने की हरी झंडी मिलती गई। भास्कर की टीम ने कार से सफर की शुरुआत तारडीह के ककोढ़ा से की। यहां से महथौर चौक, विदेश्वरस्थान, एनएच-57, झंझारपुर प्रखंड मुख्यालय होते हुए लखनौर होते हुए पुन: राजाखरबा पहुंची। इस तरह से कुल 60 किलोमीटर की दूरी तय की गई। इस दौरान टीम को 6 चेकपोस्ट उजान, विदेश्वरस्थान, मोहना, झंझारपुर थाना, झंझारपुर प्रखंड मुख्यालय व राजाखरवार से गुजरना पड़ा। 6 चेकपोस्ट में से 3 चेकपोस्ट पर सिर्फ गाड़ी की इंट्री कराई गई, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर लिखवाया गया। प्रस्थान का कारण पूछा गया, जब कहा गया कि हॉस्पीटल से लौट रहे हैं। इतना कहते ही जाने की हरी झंडी मिल गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
झंझारपुर के मोहना चौक चेकपोस्ट पर बैरिकेंडिंग व तैनात जवान।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3azjFza

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages