श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरीटेबल ट्रस्ट एवं महामाई मनसा देवी चैरीटेबल भंडारा कमेटी की प्रेरणा से विकास कुमार और उनके साथियों ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल, सेक्टर 32 में उपचाराधीन मरीजों और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए रक्तदान किया।
महासंघ के डायरेक्टर रमेश नारंग एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव कुमार ने युवाओं का आह्वान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले। एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखें। इस संकट की घड़ी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्त का कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है। ट्रस्ट की ओर से ब्लड बैंक, पीजीआई एवं जीएमसीएच 32 के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान का पिछले 19 दिनों से रोजाना अभियान चलाया जा रहा है।
ट्रस्ट के प्रधान राकेश संगर ने बताया कि इन दिनों अस्पताल की फुली सेनेटाइज बस में रक्तदाता को अस्पताल के ब्लड बैंक में लेकर जाते हैं और रक्तदान करवाने के बाद वापस सुरक्षित तरीके से घर पर छोड़ा जा रहा है। रक्तदाता को लेकर जाने से पहले उनकी थर्मल टेंपरेचर चेकिंग, सेनेटाइजेशन एवं मास्क की सुविधा दी जा रही है और उसके बाद सोशल डिस्टेसिंग का खास ख्याल रख कर अस्पताल लेकर जाते हैं। इस अवसर पर डॉ. सीमा, विकास कुमार, संदीप, श्याम कुमार, राजकुमार, सुमित बेदी, कृष्ण, जसवंत सिंह, गुरतेक सिंह एवं अंकुश अरोड़ा ने भी रक्तदान किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aGzKmG
No comments:
Post a Comment