सिटी रिपोर्टर |
वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर कलेक्ट्रेट स्थित राधाकृष्णन भवन में रविवार को स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की।
कार्यशाला में कोविड-19 के संक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों से हर तरीके से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों को पावर पॉइंट के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थिति में अपेक्षित कर्तव्य व सावधानी बरतने आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा इस संबंध में लोगों में विभिन्न माध्यमों से जागरूकता फैलाने की अपील की गई। साथ ही बाहर निकलने वाले सभी लोगों को मास्क पहनने, कोई भी चीज छूने पर साबुन से हाथ धोने व सेनेटाइजर के प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्लान तैयार कर जागरूक करने के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों को लगाने का निर्णय लिया गया।
जागरूकता फैलाने का दिया गया निर्देश
कार्यशाला में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ के प्रतिनिधियों आदि को संबोधित करते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि काेराेना के संक्रमण पर सफलता के लिए बचाव ही सबसे सुगम तथा बड़ा हथियार है। जिन लोगों में इसके संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता है, उन लोगों में इस बीमारी से खतरा कम है। इसलिए बचाव ही इस बीमारी पर अंकुश लगाने का बड़ा तथा सशक्त माध्यम है। डीएम ने कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन करने तथा अधिकाधिक लोगों में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया है। उक्त कार्यशाला में एडीएम शशि शेखर चौधरी, एडीएम आपदा प्रबंधन अनिल कुमार, सीएस रिजवान अहमद, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ प्रतिनिधि सहित जिलास्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S9EtXr
No comments:
Post a Comment