पंचकूला नगर निगम ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए रविवार को स्प्रे का तीसरा चरण शुरू कर दिया है। एमसी एरिया में तीसरी बार दो रोड स्वीपिंग मशीनों, दो फायर ब्रिगेड, तीन ट्रैक्टर की मदद से स्प्रे की जाएगी। सेक्टर 15 में कोरोना पॉजिटिव के नौ और सेक्टर 12 में एक केस आने के बाद इन दोनों सेक्टरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यह दोनोंसेक्टर सील है। इन सेक्टरों में लोगों को घरों मे ही मेडिसन, करियाना आइटम, फल और सब्जियां पहुंचाई जा रही हैं। किसी दूसरे सेक्टर से इनमें आने-जाने की परमिशन नहीं है। इन सेक्टरों में स्प्रे की स्पेशल ड्राइव चलाई गई है।
नगर निगम कमिश्नर सुमेधा कटारिया का कहना है कि रविवार को सेक्टर 8, 9, पिंजौर में डीएलएफ कालोनी, सेक्टर 16, 15, 10, राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी में स्प्रे की गई। सोमवार को सेक्टर 14, 25, 12ए, 11, 15, 19, गांधी कालोनी, भैंसा टिब्बा, माता मनसा देवी मंदिर, मंगलवार यानि 28 अप्रैल को सेक्टर 21, 26, 20, 15, 23, महादेव पुरा-सकेतड़ी, 29 अप्रैल यानि बुधवार को सेक्टर 2, 4, 20, 15, 3, रैली गांव, रैला गांव, हरिपुर गांव, 30 अप्रैल यानि वीरवार को एमडीसी-4, एमडीसी-5, एमडीसी-6, 27, 15, 28, बुढनपुर, अभयपुर, आशियाना कालोनी, 1 मई शुक्रवार को इंडस्ट्रियल एरिया-फेज 1, सेक्टर 24, 31, सेक्टर 15, सेक्टर 32, खड़ग मंगोली, निचली चौकी, बीड घग्गर, 2 अप्रैल शनिवार को इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 2, सेक्टर 12, 5, 17, 15, मदनपुर, मोगीनंद, महेशपुर, फतेहपुर, मद्रासी कालोनी में स्प्रे किया जाएगा। एमसी की तरफ से सोडियम हाइपोक्लोराइट को पानी में मिलाकर सॉल्यूशन तैयार कर शहर में स्प्रे कराया जा रहा है।
लोगों के लिए रहने, खाने की भी व्यवस्था की जा रही है : कटारिया
पंचकूला नगर निगम ने रोड साइड व मार्केटों के बरामदों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए शेल्टर होम में रहने की व्यवस्था की है। एमसी शहर में ऐसे नौ शेल्टर होम मेनटेन कर रहा है। इनमें 353 गरीब लोग रह रहे हैं। एमसी कमिश्नर सुमेधा कटारिया का कहना है कि इन लोगों के लिए रहने की व्यवस्था के अलावा खाने की व्यवस्था भी की जा रही है। इनके लिए माता मनसा देवी मंदिर के लंगर हाल, कालका मंदिर सहित दो अन्य जगह से भोजन तैयार कराया जा रहा है। इनके रहने के लिए पहले बैड किराये पर लेने की योजना तैयार की गई थी।
एक बैड का 40 रुपये प्रतिदिन किराया पर रहा था जिसके बाद एमसी ने नए बैड तैयार कर लिए हैं। इसके अलावा इन्हें भोजन परोसने के लिए नई क्रॉकरी भी खरीदी गई है। इनमें से कुछ लोगों के पास पहनने के लिए पर्याप्त कपड़े तक नहीं है। एमसी इनके लिए नए कपड़े भी खरीदेगा। इसके लिए एमसी के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं। एमसी कमिश्नर का कहना है कि कुछ लोग टेलीफोन कर बेवजह की मांग कर रहे हैं। इनकी मांग पूरी न होने पर गाली गलौच भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को धैर्य बनाए रखने की जरूरत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aGzJiC
No comments:
Post a Comment