विश्वास फाउंडेशन ने शिवा मार्केट एसोसिएशन, सेक्टर 9 के सौजन्य से रविवार को मार्केट में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप पीजीआई चंडीगढ़ में खून की कमी पूरी करने में सहयोग करने के लिए लगाया गया। इसमें 71 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान के लिए 92 लोग आए थे लेकिन 71 का ही ब्लड लिया गया।
यह कैंप सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। सभी डोनर्स को ब्लड बैंक टीम की ओर से रिकमेंड रिफ्रेशमेंट दी गई। इस मौके पर शिवा मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र बंसल और राजिंदर गुलाटी भी मौजूद रहे। शहर में लॉकडाउन होने के बावजूद डोनर्स में उत्साह दिखा। विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास और सुरेंद्र बंसल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर ब्लड डोनेशन कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य पैरामीटर्स का पालन सुनिश्चित किया गया।
सोमनाथ ने 56बार किया रक्तदान
सेक्टर 7 निवासी सोमनाथ दीवान ने आज अस्पतालों में खून की कमी को देखते हुए 56वीं बार रक्तदान किया। वह 53 वर्ष के हैं। सोमनाथ दीवान जिला कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर तरसेम गर्ग के छोटे भाई हैं।सोमनाथ दीवान का कहना है कि वह साल में तीन बार रक्तदान करते हैं। उनका कहना है कि इस संकट की घड़ी में उनका दिया खून किसी की जान बचाने में काम आ जाए तो मुझे बहुत हर्ष होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KAGmbB
No comments:
Post a Comment