Breaking

Sunday, April 26, 2020

डीसी को सौंपे डॉक्टर्स के लिए पीपीई किट और मास्क

पंचकूला एडमिनिस्ट्रेशन के निर्देशानुसार हर रोज डॉक्टरों को पीपीई किट और अन्य मदद पहुंचाई जा रही है। साथ ही सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाकर संक्रमण न होने का ख्याल रखते हुए एक सभ्य समाज का नागरिक होने का परिचय दिया जा रहा है। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में संस्थाएं और संगठन भी किसी वारियर्स से कम नहीं है।

कामधेनु गोग्रास सेवा ट्रस्ट ने गरीबों में बांटे खाने के पैकेट

पंचकूला की कामधेनु गोग्रास सेवा ट्रस्ट ने ई-रिक्शा के माध्यम से खाने के पैकेट्स गरीबों को देते है। जिन्हे प्रधान बालकृष्ण बंसल ने हरि झंडी देकर रवाना किया। इसके बाद ट्रस्ट के प्रधान बालकृष्ण बंसल ने कहा कि सरकारी अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला सीएमओ जसजीत कौर को 1000 डॉक्टर कैप ट्रस्ट के ज्वाइंट सेकट्री सज्जन जिंदल की ओर से दी गई है। इसके अलावा बंसल ने बताया कि हम साल दर साल गरीबों की और भी मदद करते आ रहे है और आगे भी करते रहेगें। ताकि किसी गरीब को भूखा न रहना पड़े।

इस संकट में सभी का कर्तव्य है

वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान अशोक जिंदल ने बताया कि इस संकट की घड़ी में हमारा भी कर्तव्य बनता था कि गरीबों की मदद और जरूरमंदों की सेवा करे। इसलिए ट्रस्ट की ओर से गरीबों में खाने के पैकेट बांटे गए है और ये सभी का कर्तव्य भी बनता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PPE kits and masks for doctors assigned to DC


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y8roBN

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages